पटना। उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी पदाधिकारियों ने मशहूर डॉक्टर और पूर्व एमएलसी रामकुमार सिंह के बेटे डॉ. विनायक गौतम को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। चुनावी समीकरण में परिवर्तन बता दें, […]
पटना। उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी पदाधिकारियों ने मशहूर डॉक्टर और पूर्व एमएलसी रामकुमार सिंह के बेटे डॉ. विनायक गौतम को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें, तिरहुत स्नातक उपचुनाव में जन सुराज के प्रत्याशी विनायक गौतम का मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार से होगा। गौर करने वाली बात यह है कि डॉ. विनायक गौतम इससे पहले निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव में उतर चुके हैं। वह क्षेत्र के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिलों में सक्रिय चुनाव प्रचार-प्रसार कर चुके हैं। अब जन सुराज की तरफ से टिकट मिलने के बाद चुनावी समीकरण में परिवर्तन आने की संभावना जताई गई है।
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में NDA और महागठबंधन के उम्मीदवार पहले से ही आमने सामने हैं। JDU ने NDA की ओर से प्रवक्ता अभिषेक झा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं महागठबंधन ने RJD के गोपी किशन को पार्टी से टिकट दिया है। अब जन सुराज के मैदान में उतरने से यह मुकाबला त्रिकोणीय होता दिखाई दे रहा है। जन सुराज के उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम ने नामांकन की घोषणा के दौरान कहा कि मैं राजनीति करने नहीं, समाज सेवा करने के लिए आया हूं।
अगर मैं चुनाव जीतता हूं, तो मैं अपना वेतन और सरकारी सुविधाएं नहीं लूंगा। मेरा मकसद धनबल पर नहीं, बल्कि जनबल पर चुनाव लड़ना है। उन्होंने जनता से अपील की। उन्होंने जनता से कहा उपचुनाव में उनको समर्थन देकर एक नई शुरुआत का हिस्सा बने।