पटना। जल्द ही बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस बार कैबिनेट विस्तार में 7 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कोटे से दो मंत्री बनाये जायेंगे। जदयू से भी 2 मंत्री बनेंगे। जबकि लालू यादव की राजद से तीन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि अभी तक किसे मंत्री बनाया जायेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। वहीं कांग्रेस की तरफ से दो नाम सामने आ रहा है जिसे पार्टी मंत्री बनाने पर विचार कर सकती है।
25 जुलाई को हो सकता है विस्तार
राजद की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार में तीन मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। इसमें एमएलसी कार्तिकेय सिंह का नाम भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को कैबिनेट विस्तार हो सकता है। महागठबंधन के एक नेता का कहना है कि राजद से 3, कांग्रेस और जेडीयू की तरफ से 2-2 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है।
कैबिनेट विस्तार पर हुई चर्चा
बता दें कि हाल ही में राजगीर से मलमास मेले के उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि तीनों के बीच कैबिनेट विस्तार और सूबे में महागठबंधन को मजबूत करने के मुद्दे को लेकर बात हुई।