Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • By election result: बिहार उपचुनाव के नतीजे आज होंगे जारी, शुरू होग गई है काउंटिंग

By election result: बिहार उपचुनाव के नतीजे आज होंगे जारी, शुरू होग गई है काउंटिंग

पटना। बिहार उपचुनाव के नतीजे आज 23 नवंबर को सामने आएंगे. 4 विधानसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग हुई. आज शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर कुछ देर बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी. 4 विधानसभा सीटों पर […]

Advertisement
By election result
  • November 23, 2024 3:11 am IST, Updated 7 months ago

पटना। बिहार उपचुनाव के नतीजे आज 23 नवंबर को सामने आएंगे. 4 विधानसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग हुई. आज शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर कुछ देर बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी.

4 विधानसभा सीटों पर हुआ था मतदान

बिहार में चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हुए। इनमें से दो सीटें इमामगंज और बेलागंज गया जिले में हैं. रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिले में आती है. तरारी विधानसभा सीट भोजपुर जिले में आती है. बिहार की चारों सीटों पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय है. बिहार की चारों सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

चार सीटों पर कुल 52.84% वोटिंग

बिहार उपचुनाव की सभी चार सीटों पर कुल 52.84% वोटिंग हुई. इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग रामगढ़ में 58.68 फीसदी, दूसरे नंबर पर बेलागंज में 52.10 फीसदी, तीसरे नंबर पर इमामगंज में 51.68 फीसदी और चौथे नंबर पर तरारी विधानसभा में 50.10 फीसदी वोटिंग हुई.

कई पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. तरारी विधानसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है. जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी किरण देवी के मैदान में आने से सीधा असर बीजेपी प्रत्याशी पर पड़ेगा. बीजेपी ने रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

तरारी का मुकाबला रोचक

तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत का मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव से है. जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह यहां से विधायक थे. वर्तमान में सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद हैं. उनके सांसद बनने के बाद रामगढ़ सीट पर उपचुनाव हुआ.

एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर बिहार की सियासत भी काफी तेज है. दोनों गठबंधन दावा कर रहे हैं कि जीत हमारी होगी. वहीं, बिहार उपचुनाव के एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं, जिसमें एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि प्रशांत किशोर एक-दो सीटों पर राजद और बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं. अब सभी को नतीजों का इंतजार है.


Advertisement