Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • BSEB Result: कौन हैं औरंगाबाद की सौम्या, जिन्होंने किया कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप

BSEB Result: कौन हैं औरंगाबाद की सौम्या, जिन्होंने किया कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप

पटना: बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट आज यानी 21 मार्च को जारी कर दिया गया. बता दें कि बिहार बोर्ड ने महज 26 दिनों में बोर्ड रिजल्ट जारी कर दी. इसके साथ ही बिहार बोर्ड देश में पहला ऐसा बोर्ड बन गया है, जिसने सबसे पहले बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की और मात्र 26 […]

Advertisement
  • March 21, 2023 1:53 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट आज यानी 21 मार्च को जारी कर दिया गया. बता दें कि बिहार बोर्ड ने महज 26 दिनों में बोर्ड रिजल्ट जारी कर दी. इसके साथ ही बिहार बोर्ड देश में पहला ऐसा बोर्ड बन गया है, जिसने सबसे पहले बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की और मात्र 26 दिनों के भीतर उसका रिजल्ट जारी कर दिया. अगर बिहार बोर्ड कॉमर्स की बात करें तो इस विषय में 93.95 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इस परीक्षा में औरंगाबाद की सौम्या ने स्टेट टॉप किया है. सौम्या शर्मा ने कुल 475 प्राप्त किए हैं.

किसान परिवार से है ताल्लुकात

बता दें कि सौम्या का परिवार खेती- किसानी पर निर्भर रहता है. औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड की जाखिम पड़रिया की रहने वाली हैं. सौम्या के पिता रविंद्र शर्मा पेशे से किसान हैं और सौम्या की माता गृहणी हैं. सौम्या शहर के औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय की छात्रा हैं.

बचपन का था सपना

सौम्या ने बताया कि उनका बचपन से यह सपना था कि वह पढ़-लिखकर जिले और राज्य का नाम रौशन करें. बताया जा रहा है कि सौम्या पढ़ाई लिखाई में काफी मेहनती थीं.


Advertisement