पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने बिहार के भोजपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक को भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम रामबाबू राय बताया जाता है. आज सोमवार को शाहपुर थाना प्रभारी ने इस जानकारी की पुष्टि की है. […]
पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने बिहार के भोजपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक को भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम रामबाबू राय बताया जाता है. आज सोमवार को शाहपुर थाना प्रभारी ने इस जानकारी की पुष्टि की है.
इस घटना को लेकर शाहपुर थाना प्रभारी का कहना है कि रामबाबू राय डुमरिया का रहने वाला है. आरोपी युवक के पिता का नाम रामेश्वर यादव है. गिरफ्तार करने के बाद पूर्णिया पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ करेगी तभी पता चल पाएगा कि उसने ऐसा क्यों किया है. वह सही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है या फिर कोई सिरफिरा है. जल्द ही इसकी जानकारी पूर्णिया के SP दे सकते हैं.
बता दें कि यह मामला 1 दिसंबर को सामने आया था. कॉल करने वाले युवक रामबाबू राय ने व्हाट्सएप कॉल कर कहा था कि उसे पांच से छह दिनों में पप्पू यादव की हत्या करने का आदेश मिला है. उसने 7480840395 नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो मैसेज भेजा था. इसके अलावा इसी नंबर से ऑडियो कॉल भी आया था. यह फोन कॉल सांसद पप्पू यादव के नजदीकी युवक को किया गया था.
मैसेज भेजने वाले युवक ने कहा था कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगनी चाहिए. हम उन्हें जहां भी पाएंगे, मार डालेंगे. मारने का आदेश है. बता दें कि पप्पू यादव को एक-दो नहीं बल्कि कई धमकी भरे फोन आ चुके हैं. हाल ही में उनके दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ कार दी है। पप्पू यादव ने शुरुआत में अपनी सुरक्षा की मांग भी की थी. हालांकि, धमकियों के बावजूद भी अब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई है.