पटना: बिहार के चर्चित पूर्व विधायक व लोजपा नेता हुलास पांडे के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. हुलास पांडे के 3 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पटना में दो और बेंगलुरु में एक ठिकाने पर छापेमारी चल रही है. बता दें कि हुलास पांडे […]
पटना: बिहार के चर्चित पूर्व विधायक व लोजपा नेता हुलास पांडे के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. हुलास पांडे के 3 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पटना में दो और बेंगलुरु में एक ठिकाने पर छापेमारी चल रही है. बता दें कि हुलास पांडे को चिराग पासवान के बेहद नजदीकी नेता है।
बता दें कि चिराग पासवान के करीबी नेता हुलास पांडे बिहार के जाने माने पूर्व विधायक और कद्दावर नेता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम हुलास पांडे के पटना के गोला रोड और बेंगलुरु समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बता दें कि हुलास पांडे पर अवैध रूप से आग्नेयास्त्र रखने (आईपीसी धारा 386), खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी, आपराधिक साजिश, शांति भंग करने, एक सार्वजनिक अधिकारी को परेशान करने, जबरन वसूली और कई अन्य आरोप लगाए गए हैं। विभिन्न पुलिस स्टेशनों में इनके खिलाफ मामला दर्ज है। हालांकि, उन्हें किसी भी केस में कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं बताया है.
हुलास पांडे की संपत्ति की बात करें तो 2015 में दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है और उन पर 10 लाख रुपये का कर्ज है. हुलास पांडे के पास दो एसयूवी स्कॉर्पियो और पजेरो हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 32 लाख रुपये है। पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में उनका अपना घर है, जबकि आरा और बक्सर में भी उनकी कई संपत्तियां हैं।