Breaking: प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, कई दिनों से थे अनशन पर

पटना: आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकता हैं। पिछले 2 जनवरी से PK आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। वह लगातार बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। हालांकि आज उनकी तबियत बिगड़ गई है। उनके […]

Advertisement
Breaking: प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, कई दिनों से थे अनशन पर

Shivangi Shandilya

  • January 7, 2025 6:03 am IST, Updated 1 day ago

पटना: आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकता हैं। पिछले 2 जनवरी से PK आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। वह लगातार बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। हालांकि आज उनकी तबियत बिगड़ गई है। उनके आवास पर मेदांता हॉस्पिटल का एंबुलेंस पहुंचा हुआ है। खबर है कि उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया जा सकता है।

गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे

दरअसल, 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने के लिए प्रशांत किशोर पिछले दो जनवरी से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. प्रतिबंधित क्षेत्र में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पटना जिला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी पीके अपनी जिद पर अड़े रहे.

6 जनवरी को किया गया था अरेस्ट

आखिरकार जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को 6 जनवरी की सुबह गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया. पीके को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल टेस्ट कराया और उन्हें पटना सिविल कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें 25 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर शर्तों के साथ जमानत दे दी.

बिना शर्त जमानत मिली

प्रशांत किशोर ने कोर्ट की शर्त मानने से इनकार कर दिया और बांड भरने से इनकार कर दिया. जब उन्होंने जमानत बांड नहीं भरा तो आखिरकार उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया, हालांकि करीब चार घंटे बाद उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी गई. इसके बाद भी वह आमरण अनशन पर बैठे रहे और अब खबर आ रही है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement