पटना: आज बिहार बंद के बीच पूर्णिया निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पप्पू यादव ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया है। उनके समर्थक छात्रों के साथ मिलकर बिहार में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पप्पू यादव को हिरासत […]
पटना: आज बिहार बंद के बीच पूर्णिया निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पप्पू यादव ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया है। उनके समर्थक छात्रों के साथ मिलकर बिहार में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया गया है। कई जगहों से आगजनी की तस्वीरें सामने आई हैं। उनके समर्थकों ने छात्रों के साथ मिलकर अशोक रोड पर टायर जलाए।
पप्पू यादव BPSC अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। पप्पू यादव समेत कई छात्रों और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। ‘बिहार बंद’ को लेकर पप्पू ने कहा कि सरकार को राम राम सत्य कहना पड़ेगा। जो छात्र विरोधी हैं, उन्हें राम राम सत्य कहना पड़ेगा। बिहार की जनता सड़कों पर है। छात्र सड़कों पर हैं। हर कोई बिहार बंद का समर्थन कर रहा है।
प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ‘चोर शोर मचा रहा है’. प्रशांत किशोर बीजेपी के सबसे बड़े दलाल हैं. इसे लेकर प्रशांत किशोर ने भूख हड़ताल भी की थी. हाल ही में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उन्हें छुट्टी मिल गई है।
बता दें कि 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी। राजधानी पटना के एक केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद नाराज अभ्यर्थियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की। यह मामला काफी तेजी से बढ़ा। अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।