पटना। राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ है। 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आज पटना आयोग के दफ्तर के बाहर हजारों अभ्यर्थी प्रदर्शन करने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से जाने को कहा। अभ्यर्थियों ने पुलिस की बात नहीं मानी और वहीं डटे रहे। पुलिस ने बल प्रयोग किया […]
पटना। राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ है। 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आज पटना आयोग के दफ्तर के बाहर हजारों अभ्यर्थी प्रदर्शन करने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से जाने को कहा। अभ्यर्थियों ने पुलिस की बात नहीं मानी और वहीं डटे रहे।
इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज शुरू कर दिया।छात्रों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के कुछ ही देर बाद अभ्यर्थी एक बार फिर आयोग के दफ्तर की तरफ बैनर पोस्टर लेकर आगे बढ़ रहे हैं।