Breaking News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को मिली जमानत

पटना। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है। गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अवैध रूप से प्रदर्शन के आरोप में हुए गिरफ्तार गांधी मैदान में अवैध रूप से प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किये गये जन सुराज नेता […]

Advertisement
Breaking News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को मिली जमानत

Shivangi Shandilya

  • January 6, 2025 7:32 am IST, Updated 2 days ago

पटना। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है। गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

अवैध रूप से प्रदर्शन के आरोप में हुए गिरफ्तार

गांधी मैदान में अवैध रूप से प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किये गये जन सुराज नेता प्रशांत किशोर को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. पटना पुलिस ने आज सोमवार सुबह जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में गुस्सा था. पटना एम्स में मेडिकल टेस्ट के बाद प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.

PK को क्यों किया गया था अरेस्ट?

PK ने 13 दिसंबर को बीपीएसपी द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के विरोध में 2 जनवरी को आमरण अनशन शुरू किया था और अनशन के पांचवें दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. जन सुराज पार्टी के समर्थकों के मुताबिक. पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने कहा, ”हां, पुलिस ने सोमवार सुबह गांधी मैदान में धरने पर बैठे PK और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि उनका विरोध “अवैध” था क्योंकि वे एक प्रतिबंधित स्थल के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

पटना डीएम ने कहा

पटना के जिलाधिकारी ने कहा था कि संबंधित अधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद वे वहां से नहीं हटे. जिला प्रशासन ने उन्हें विरोध प्रदर्शन को राज्य की राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में स्थानांतरित करने के लिए एक नोटिस भी जारी किया था, जो विरोध प्रदर्शन के लिए निर्धारित जगह है।

Advertisement