Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Breaking News: BPSC की परीक्षा रद्द, बापू सेंटर पर अभ्यर्थियों ने किया था हंगामा

Breaking News: BPSC की परीक्षा रद्द, बापू सेंटर पर अभ्यर्थियों ने किया था हंगामा

लखनऊ। BPSC ने पटना के एक सेंटर पर हुई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में बापू सेंटर में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद डीएम ने रविवार को आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। सोमवार को […]

Advertisement
BPSC exam cancelled
  • December 16, 2024 11:05 am IST, Updated 3 months ago

लखनऊ। BPSC ने पटना के एक सेंटर पर हुई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में बापू सेंटर में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद डीएम ने रविवार को आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। सोमवार को बीपीएससी ऑफिस में डीएम की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई।

    परीक्षा को रद्द करने का ऐलान

    इसके बाद साढ़े 3 बजे आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया। पटना डीएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि ’13 दिसंबर को BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल मचाया था। बवाल मचाने वालों में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल थे। उनका एक ग्रुप परीक्षा भवन के बाहर हंगामा करने के लिए मौजूद था। ये लोग बाहर से हंगामा करने के लिए तैयार थे। इस सबका मकसद था कि पेपर को कैंसिल किया जाए।

    उपद्रवियों पर केस दर्ज

    इन पर अब हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।’ जांच रिपोर्ट में कहा गया कि ‘हॉल के अंदर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। पश्न पत्र देर से मिलने के कारण सेंटर के अंदर और बाहर भी प्रदर्शन हुआ था। प्रशासन ने बापू परीक्षा केंद्र के अंदर का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। वीडियो में कुछ अभ्यर्थी पेपर छीनते और फाड़ते दिखाई दिए हैं। जिला प्रशासन ने वीडियो जारी कर कहा कि बापू परीक्षा केंद्र के कुछ कमरों में देर से प्रश्न पत्र मिले। इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू किया।


    Advertisement