Breaking: पूर्णिया के बैट्री फैक्ट्री में भीषण आग, मचा हड़कंप

पटना: पूर्णिया जिले के मरंगा स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में आज रविवार को भीषण आग लग गई. आग बैटरी फैक्ट्री में लगी है. आग की लपटें इतनी भयानक है कि आसपास के कई इलाकों में इसकी लपटें दिखाई दे रही है. आग फैक्ट्री के गैस चैंबर से शुरू हुई, जिसकी लपटों ने कुछ ही देर […]

Advertisement
Breaking: पूर्णिया के बैट्री फैक्ट्री में भीषण आग, मचा हड़कंप

Shivangi Shandilya

  • December 22, 2024 10:47 am IST, Updated 6 hours ago

पटना: पूर्णिया जिले के मरंगा स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में आज रविवार को भीषण आग लग गई. आग बैटरी फैक्ट्री में लगी है. आग की लपटें इतनी भयानक है कि आसपास के कई इलाकों में इसकी लपटें दिखाई दे रही है. आग फैक्ट्री के गैस चैंबर से शुरू हुई, जिसकी लपटों ने कुछ ही देर में पूरे चैंबर को अपनी चपेट में ले लिया और आग ने विकराल रूप ले लिया।

अफरातफरी मची

इस घटना के बाद बियाडा स्थित बैटरी फैक्ट्री के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद फैक्ट्री संचालक मौके पर पहुंचे, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हालांकि कुछ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया ।

घटना पर आया बयान

इस घटना को लेकर बियाडा अध्यक्ष रूपेश सिंह ने बताया कि सुबह 10 से 11 बजे के बीच गैस चैंबर में वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी ने तेज लपटों का रूप ले लिया. कुछ ही सेकंड में आग की लपटों ने पूरे गैस चैंबर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में लाखों का नुकसान होने की आशंका है।

Advertisement