Breaking : BPSC का बड़ा ऐलान, किसी भी कीमत पर रद्द नहीं होगी परीक्षा

पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अब इस मुद्दे पर आयोग भी आमने-सामने आ गया है. इस बीच, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संयुक्त परीक्षा किसी भी हालत में रद्द नहीं की जायेगी. अप्रैल […]

Advertisement
Breaking : BPSC का बड़ा ऐलान, किसी भी कीमत पर रद्द नहीं होगी परीक्षा

Shivangi Shandilya

  • December 27, 2024 12:19 pm IST, Updated 2 days ago

पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अब इस मुद्दे पर आयोग भी आमने-सामने आ गया है. इस बीच, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संयुक्त परीक्षा किसी भी हालत में रद्द नहीं की जायेगी.

अप्रैल में होगा मेंस

अभ्यर्थियों के विरोध के बीच बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयोग किसी भी हालत में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा रद्द नहीं करने जा रहा है. इस दौरान उन्होंने पीटी मुख्य परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा की मुख्य परीक्षा अप्रैल में होगी. अभ्यर्थियों को विरोध छोड़कर मेंस की तैयारी करनी चाहिए।

कुछ अभ्यर्थी ही कर रहे विरोध

बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि कुछ अभ्यर्थी ही परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. आयोग को लगातार अभ्यर्थियों के मेल मिल रहे हैं. अभ्यर्थी हमें बता रहे हैं कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है. धरना प्रदर्शन करने वाले लोग प्रेरित है.

Advertisement