पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नीतीश सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. गृह विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग समेत कई अन्य विभागों […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नीतीश सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. गृह विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग समेत कई अन्य विभागों से जुड़े मामलों को हरी झंडी मिल गयी है. मंडल कारा, अरवल के निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जायेगी।
बता दें कि नीतीश कैबिनेट बैठक में सबसे बड़ी राहत जमीन सर्वे को लेकर दी गई है. सरकार की ओर से जमीन सर्वे का समय छह माह बढ़ा दिया गया है. इन एजेंडों पर लगी मुहर। पटना में खुलेगा सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल. कंकड़बाग में 1.60 एकड़ जमीन पर अस्पताल बनेगा. बिहार सरकार ने 99 साल के लिए जमीन को लीज पर दी है।
सहरसा के मत्स्यगंधा झील और उसके आसपास पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए राशि दी गयी है. 98 करोड़ 65 लाख 79 हजार 300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. वहीं, कैमूर के करमचट इको टूरिज्म और एडवेंचर हब के विकास के लिए राशि दी गयी है. 49 करोड़ 73 लाख 33 हजार 440 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.
पटना में सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के नाम से ‘शंकर नेत्रालय’ की एक शाखा खोली जाएगी. यहां 2.5 लाख रुपये से कम आय वाले मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा। अन्य मरीजों को भी सब्सिडी दी जायेगी. रियायती दरों पर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। शंकर नेत्रालय की ओर से भी शिविर लगाया जायेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन का रास्ता भी साफ हो गया है.