BPSC Protest: कल गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थी लड़ेंगे हक की लड़ाई, पीके भी रहेंगे मौजूद

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थी आज 11वें दिन भी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच आज प्रशांत किशोर धरना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. जहां वो छात्रों से बातचीत कर […]

Advertisement
BPSC Protest: कल गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थी लड़ेंगे हक की लड़ाई, पीके भी रहेंगे मौजूद

Shivangi Shandilya

  • December 28, 2024 11:29 am IST, Updated 23 hours ago

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थी आज 11वें दिन भी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच आज प्रशांत किशोर धरना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. जहां वो छात्रों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान खबर सामने आ रही है कि कल रविवार को दोपहर 12 बजे से पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया जाएगा।

हमेशा के लिए खत्म होगी समस्या

बता दें कि इस कार्यक्रम का नाम छात्र संसद होगा, जिसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम छात्रों का समर्थन करते हैं. मैं कल रविवार को इन बच्चों के बीच मौजूद रहूंगा। यह बच्चों के भविष्य का सवाल है. बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती. यह समस्या अब हमेशा के लिए ख़त्म होनी चाहिए.

बच्चों पर लाठी चार्ज नहीं कर सकते

पीके ने आगे कहा कि आगे कैसे लड़ना है इसका फैसला कल लिया जाएगा. गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया जायेगा. अगर आप लंबी लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी प्लानिंग करनी होगी. इस छात्र संसद में शिक्षाविद, छात्र और उनके परिजन भी आएंगे. पुलिस डराने की कोशिश न करे. हमारी पार्टी के लोग छात्र का बचाव करेंगे. नीतीश कुमार बच्चों पर लाठी चार्ज नहीं कर सकते हैं।

सियासी दलों का सपोर्ट

अभ्यर्थियों ने अपने विरोध प्रदर्शन को ‘शिक्षा सत्याग्रह’ का नाम दिया है. छात्रों को सियासी दलों का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी खुलकर उनका समर्थन किया है. कल रविवार से धरना प्रदर्शन गांधी मैदान से शुरू होगा.

Advertisement