BPSC Protest: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, दोबारा परीक्षा पर कह दी बड़ी बात

पटना: दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारी बीपीएससी छात्रों पर पहली बार नीतीश सरकार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि इस पर फैसला बिहार लोक सेवा आयोग ही लेगा. बता दें […]

Advertisement
BPSC Protest: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, दोबारा परीक्षा पर कह दी बड़ी बात

Shivangi Shandilya

  • December 31, 2024 8:11 am IST, Updated 3 days ago

पटना: दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारी बीपीएससी छात्रों पर पहली बार नीतीश सरकार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि इस पर फैसला बिहार लोक सेवा आयोग ही लेगा. बता दें कि छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सीपीआई (ML) और कांग्रेस विधायक राजभवन तक मार्च करेंगे.

धरना स्थल पर डटे हुए हैं छात्र

बता दें कि छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं. जिसके बाद आखिरकार नीतीश सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री का जवाब आया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिहार एक स्वतंत्र संस्था है. सरकार ने उन्हें खुली छूट दे दी है. वह निर्णय लीजिए. वह छात्र हित में छात्र-छात्राओं से संबंधित कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा

विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे हमलों पर सम्राट चौधरी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि मुख्य रूप से दूसरी सरकारें भी सरकार चला रही हैं. हमारा स्वतंत्र संगठन ही तय करेगा कि वहां के छात्रों का हित क्या है. बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान ने एक्स पर कहा था कि उन्होंने छात्रों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है, जिस पर सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव से बात की है. हालांकि छात्रों के प्रदर्शन से बिहार में हाहाकार मचा हुआ है।

Advertisement