पटना: बिहार में एक बार फिर सरकारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगा है. 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 36 जिलों में आयोजित बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने वाले कुछ नाराज अभ्यर्थी प्रश्नपत्रों के साथ […]
पटना: बिहार में एक बार फिर सरकारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगा है. 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 36 जिलों में आयोजित बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने वाले कुछ नाराज अभ्यर्थी प्रश्नपत्रों के साथ ओएमआर शीट भी लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले.
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 4.85 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया, खगड़िया, बेगुसराय, शेखुपरा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत राज्य के 36 जिलों के 900 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इनमें से पटना के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा 12 बजे शुरू होनी थी, लेकिन 12:25 बजे तक पेपर नहीं बांटा गया. करीब आधे घंटे की देरी से अभ्यर्थियों को पेपर दिया गया। जब अभ्यर्थियों ने सवाल पूछे तो उन्हें 30 मिनट अतिरिक्त देने की बात कही गयी. एक अभ्यर्थी ने कहा कि देर से आना परीक्षक की गलती है.
विरोध कर रहे एक अभ्यर्थी ने कहा कि पेपर की सील अभ्यर्थियों के सामने खुलनी चाहिए थी, लेकिन वह पहले ही खुली थी. इस परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक हो गया है. एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर हल किया जा रहा था.
हंगामे के बीच कई अभ्यर्थियों के हाथों में प्रश्नपत्र के साथ ओएमआर शीट भी देखी गयी. कई अभ्यर्थी ओएमआर शीट लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले.
बता दें कि पिछले रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) परीक्षा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पटना पुलिस ने एक साथ 12 परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की और परीक्षा में धांधली कर रहे 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही दो परीक्षा केंद्रों को सील कर दिया गया है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है, परीक्षा रद्द होने की भी आशंका है.