पटना। बिहार में संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा का परिणाम सभी उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए कुल 799 अफसर […]
पटना। बिहार में संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा का परिणाम सभी उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए कुल 799 अफसर मिले हैं। दरअसल बीपीएससी की तरफ से कराई गई इस मौखिक परीक्षा 2090 प्रतियोगी शामिल हुए थे। इसमें से कुल 799 उम्मीदवारों का ही चयन किया गया है।
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से कराई गई इस परीक्षा में बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा के लिए कुल 20 अधिकारियों का चयन किया गया है। इसके अलावा स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में 21, जेल सुपरिटेंडेंट के तौर पर 3 औक सब इलेक्शन ऑफिसर के पद पर 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं 4 उम्मीदवारों का चयन चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में हुआ है। एसटी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में 52 अभ्यर्थियों का अंतिम रुप से चयन किया गया है। असिस्टेंट प्लान ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर 52 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इसके साथ ही अन्य पदों के लिए भी उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
बता दें कि बिहार 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को किया गया था। यह परीक्षा पटना में आयोजित हुई थी। इस दौरान इसमें कुल 2104 उम्मीदवार सफल हुए थे। वहीं जो उम्मीदवार पास हुए थे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। अब उसी की मौखिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है।