Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • शनिवार की रात नई दिल्ली स्टेशन के लिए काली रात, भगदड़ में कई लोगों की मौत, लालू यादव ने रेलवे को बताया जिम्मेदार

शनिवार की रात नई दिल्ली स्टेशन के लिए काली रात, भगदड़ में कई लोगों की मौत, लालू यादव ने रेलवे को बताया जिम्मेदार

पटना: बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव ने रविवार (16 फरवरी) को नई दिल्ली ट्रेन दुर्घटना को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी के कारण हुआ है. मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं.’ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस दुर्घटना की जिम्मेदारी […]

Advertisement
  • February 16, 2025 5:32 am IST, Updated 4 days ago

पटना: बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव ने रविवार (16 फरवरी) को नई दिल्ली ट्रेन दुर्घटना को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी के कारण हुआ है. मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं.’ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

जताया दुःख

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के चीफ लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए हादसे को दुखद बताया. उन्होंने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान पीड़ितों को यह दुख सहने की शक्ति दे. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं।’

यात्रियों की भीड़ उमड़ रही

पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज महाकुंभ के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की हालत इतनी खराब है कि जिन यात्रियों का टिकट आरक्षित हो चुका है, वे भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं. भीड़ के कारण यात्रियों की तबीयत खराब होने की जानकारी भी लगातार मिलती रहती हैं.

18 लोगों की जान चली गई

शनिवार रात भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ थी. उसी दौरान ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना है कि ये हादसे रेलवे की लापरवाही के कारण हुए और 18 लोगों की जान चली गई. 18 मृतकों में से 9 बिहार के हैं

 


Advertisement