पटना। बिहार के सहरसा जिले से पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार बबलू ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या मामले में राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सुखदेव […]
पटना। बिहार के सहरसा जिले से पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार बबलू ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या मामले में राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले अपराधियों का एंकाउंटर करने सलाह देते हुए अपराधियों के एंकाउंटर करने वाले पुलिस पदाधिकारी को 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या देश के लिए एक बड़ा मामला है। गोगामेड़ी देश के करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। ऐसी घटना में अपराधियों का सीधे एंकाउंटर किया जाना चाहिए। नीरज बबलू ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को पिछले एक साल से धमकियां दी जा रही थी लेकिन, कांग्रेस की सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने का काम नहीं किया। ये काफी दुःखद और चिंताजनक है।
नीरज कुमार बबलू ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कांग्रेस जाते-जाते एक बहुत बड़ा पाप करके गई। मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं। अपराधियों का उत्तर प्रदेश की तरह एंकाउंटर होना चाहिए। जब नई सरकार का गठन होगा तो हम जाकर वहां मुख्यमंत्री से मिलेंगे। बिहार की तरफ से कहेंगे कि ऐसे अपराधियों का एंकाउंटर हो ताकि देश में इसका एक संदेश जाए। जो भी पुलिसकर्मी ऐसे हत्यारों का एंकाउंटर करेगा उनको मैं अपनी तरफ से 10 लाख रुपये देने का काम करूंगा।