Birthday: आज है बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन्मदिन, बड़े भाई ने दी बधाई

पटना। लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिवस है। राष्ट्रीय जनता दल और उनका परिवार धूमधाम से उनका जन्मदिन मना रहा है। बीते दिन रात 12 बजे तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर बधाईओं का तांता लगा […]

Advertisement
Birthday: आज है बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन्मदिन, बड़े भाई ने दी बधाई

Pooja Pal

  • November 9, 2024 6:38 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिवस है। राष्ट्रीय जनता दल और उनका परिवार धूमधाम से उनका जन्मदिन मना रहा है। बीते दिन रात 12 बजे तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर बधाईओं का तांता लगा है।

अपने छोटे भाई को बधाई दी

तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई को एक अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। तेजप्रताप ने उन्हें विश्व का सबसे अद्भुत इंसान बताया है। बता दें कि तेजप्रताप यादव नीतीश सरकार में मंत्री पद पर रहे थे। सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर तेजप्रताप यादव ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को बर्थडे की शुभकामनाएं।

तेजस्वी यादव की सराहना की

ईश्वर इस खास मौके पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कामों और परिवार दोस्तों और समग्र रुप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे। आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता और उज्जवल मुस्कान, साथ ही आपकी चमकती आंखे आपके बारे में अनगिनत चीजें है, जिनकी मैं सराहना करता हूं। प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं।

2025 का सत्ताधीश बताया

तेजप्रताप यादव ने आगे लिखा है कि मैं इतना मिलनसार, प्रतिभावान और सहयोगी व्यक्ति होने के लिए आपकों बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं आपके सुख, शांति, स्वास्थ्य और उन सभी चीजों की कामना करता हूं जो आपका दिल चाहता है। मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। इससे पहले शुक्रवार को तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना में पोस्टर वार देखने को मिला था। पटनी की सड़कों पर बड़ा सा पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए साल 2025 का सत्ताधीश करार दिया था।

Advertisement