Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar: पटना स्टेशन के नजदीक होटल में महिला की गोली मारकर हत्या, कमरे से बरामद हुआ कट्टा

Bihar: पटना स्टेशन के नजदीक होटल में महिला की गोली मारकर हत्या, कमरे से बरामद हुआ कट्टा

पटना। पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक एक हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतका की पहचान जहानाबाद के रहने वाले गजेंद्र कुमार की पत्नी शोभा कुमारी के रूप में की गई है। महिला के पति ने बुक कराया था होटल राजधानी पटना में शु्क्रवार को पॉस इलाके में दिनदहाड़े हत्या […]

Advertisement
Patna News
  • October 20, 2023 12:35 pm IST, Updated 1 year ago

पटना। पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक एक हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतका की पहचान जहानाबाद के रहने वाले गजेंद्र कुमार की पत्नी शोभा कुमारी के रूप में की गई है।

महिला के पति ने बुक कराया था होटल

राजधानी पटना में शु्क्रवार को पॉस इलाके में दिनदहाड़े हत्या की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पटना रेलवे स्टेशन के पास कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में 21 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक महिला का नाम शोभा कुमारी बताया जा रहा है। वह जहानाबाद की रहने वाली थी। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि गजेंद्र कुमार नाम का एक व्यक्ति गुरुवार की शाम 6:00 बजे के आसपास होटल में आया था। उसने 303 नंबर का कमरा बुक कराया था। गजेंद्र कुमार ने होटल मैनेजर से कहा कि आज रात तक मेरी पत्नी यहां आ जाएगी। हालांकि उसकी पत्नी शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे होटल में पहुंची थी। जिसके बाद करीब 10 बजे घटना को अंजाम देकर उसका पति गजेंद्र होटल से फरार हो गया।

बहाना बना कर फरार हो गया था पति

वहीं होटल कर्मचारियों ने बताया कि करीब 10 बजे के कमारा नंबर 101 नंबर से एक कस्टमर ने रिसेप्शन पर फोन किया कि बगल के कमरे से गोली चलने की आवाज आई है। जब होटल के कर्मचारियों ने ऊपर जा कर देखा तो गए तो कमरा बंद था और नीचे फर्श पर खून पड़ा हुआ था। कर्मचारियों का कहना है कि उस महिला का पति जल्दबाजी में नीचे उतरा था और बगल की किसी नाश्ते की दुकान के बारे में पूछा था। होटल वालों का कहना है कि हम लोगों को नहीं मालूम था कि वह घटना को अंजाम देकर जा रहा है। जब हम लोगों को इसकी सूचना मिली तब तक वह फरार हो चुका था।

एफएसएल की टीम ने बरामद किया कट्टा

घटना का पता चलते ही होटल प्रबंधन ने तुरंत घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी थी। वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हम लोगों को जो आधार कार्ड और कागजात मिले हैं उसके अनुसार ये लोग जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं। दोनों पति-पत्नी लग रहे हैं, लेकिन पूरा मामला क्या है इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच गई थी और हर चीज़ की बारीकी से जांच कर रही है। एफएसएल की टीम ने बताया की घटनास्थल से एक कट्टा बरामद किया गया है और पास में रखे एक बैग से भी कट्टा बरामद हुआ है।

होटल संचालक पर भी संदेह

होटल प्रबंधन की तमाम जानकारियों के बाद भी पुलिस के सामने कई सारे सवाल अभी भी खड़े हैं। डीएसपी ने बताया कि होटल में हथियार कहां से आया है यह सवाल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हम लोग होटल संचालक से भी इस पर बात करेंगे। डीएसपी ने होटल संचालक पर संदेह जताते हुए कहा कि इसमें होटल संचालक भी संदेह के घेरे में हैं। बताया गया है कि इस घटना से ढाई घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी।


Advertisement