Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलने के मूड में, इन जिलों में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी

0
124
Weather of Bihar is in a mood to change
Weather of Bihar is in a mood to change

पटना। बिहार में सप्ताह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ होने वाली है। ऐसे में राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादलों की आवाजाही रहने के कारण न्यूनतम पारा में उछाल आई है। सोमवार यानी आज प्रदेश भर में मौसम सामन्य रहेगा। वहीं पटना सहित कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे।

किसान के लिए विशेष एडवाइस

मंगलवार यानी 27 फरवरी को राजधानी पटना में बादल छाए रहने के कारण दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य इलाकों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। ऐसे में राज्य के औरंगाबाद , रोहतास, भभुआ एवं गया जिले के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी की है। इस दौरान मौसम विभाग ने खास कर किसानों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि किसान भाई अपने पशुओं और फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें।

बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

अगर बात पिछले 24 घंटों की करें तो इस दौरान प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई। जमुई जिले के चकिया में 14.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई। वहीं, मोतिहारी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रविवार को राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज हुई। यहां का न्यूनतम पारा 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

प्रमुख शहरों में वर्षा – (मिमी में)

मुंगेर के तारापुर -5.6
झाझा -2.8
नवादा -2.8
बांका के बौसी -2.6
जमुई के सोनू -2.2

प्रमुख जिलों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

पटना – 25.3 15.5
गया – 26.6 14.4
भागलपुर – 25.2 15.2
मुजफ्फरपुर- 25.4 14.0