Bihar Weather: बिहार के इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल

पटना : बिहार में इन दिनों मौसम सुहावना है. पिछले तीन दिनों से पूरे प्रदेश में मानसून अधिक सक्रिय नजर आ रहा है. राजधानी पटना समेत दक्षिण और उत्तर बिहार के सभी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार (11 अगस्त) को राज्य के […]

Advertisement
Bihar Weather: बिहार के इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल

Shivangi Shandilya

  • August 11, 2024 5:33 am IST, Updated 3 months ago

पटना : बिहार में इन दिनों मौसम सुहावना है. पिछले तीन दिनों से पूरे प्रदेश में मानसून अधिक सक्रिय नजर आ रहा है. राजधानी पटना समेत दक्षिण और उत्तर बिहार के सभी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार (11 अगस्त) को राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. आज रविवार को प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, बांका और भागलपुर में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा राजधानी पटना समेत उत्तर और दक्षिण बिहार के 24 जिलों में मध्यम से भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि आज सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज किये जाने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने आज सुबह से राजधानी पटना समेत 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें राजधानी पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण गोपालगंज, सीवान, सारण भोजपुर और वैशाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इसके साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

आगामी दिनों में तेज बारिश के आसार

वहीं मुजफ्फरपुर, रोहतास, जहानाबाद, गया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा और औरंगाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह से यह प्रभावी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग पटना के अनुसार इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसके आलावा 13 अगस्त मंगलवार तक उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार में बारिश होने की प्रबल संभावना है.

Advertisement