Bihar Weather: बिहार में बारिश बना जानलेवा, जानें बुधवार को कैसा रहेगा मौसम

0
158

पटना : बिहार में मॉनसून की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश भर में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. पटना मौसम विभाग ने बुधवार, 7 अगस्त को भी उत्तर और दक्षिण हिस्सों के सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। यह स्थिति आगामी तीन दिनों तक रहने के आसार हैं। ऐसे में बिहार की छोटी से बड़ी सभी नदियां और तालाब फिर उफान पर पहुंच चुका है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी सात दिनों में बिहार में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं।

अभी कुछ दिन और रहेगी बारिश की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में बिहार के अधिकांश जिलों में तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी। आज मंगलवार को पश्चिमी बिहार और सीमांचल में भारी बारिश की स्थिति देखी गई। वहीं बुधवार 7 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है। पिछले माह जुलाई में मानसून के कमजोर होने से प्रदेश में बारिश का औसत 50 प्रतिसत तक घट गया था। इसके बाद लगातार सूखे की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि अब प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून सक्रीय हो गया है, जिससे किसानों और आम लोगों को ख़ुशी मिली है।

इन जिलों में भारी बारिश व ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग ने बुधवार को छपरा और वैशाली सहित करीब 6 जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी पटना से बेतिया और किशनगंज से भागलपुर तक कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके आलावा उत्तर बिहार के एक-दो जिलों को छोड़कर प्रदेश भर में ओलावृष्टि का खतरा बना रहेगा, इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.