पटना: अप्रैल के माह में कहीं तेज बारिश तो कहीं ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। ऐसे में बिहार में दो तरह के मौसम (Bihar Weather) का नजारा देखने को मिलने वाला है। प्रदेश में एक तरफ तेज आंधी तो दूसरी तरफ तेज बारिश के आसार हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि बढ़ती गर्मी […]
पटना: अप्रैल के माह में कहीं तेज बारिश तो कहीं ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। ऐसे में बिहार में दो तरह के मौसम (Bihar Weather) का नजारा देखने को मिलने वाला है। प्रदेश में एक तरफ तेज आंधी तो दूसरी तरफ तेज बारिश के आसार हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के बीच प्रदेश में इंद्रदेव मेहरबान हैं। पिछले दिन दक्षिण बिहार के हिस्सों में बारिश हुई। अब उत्तर बिहार के जिलों में आज और कल बारिश होने के आसार हैं।
आज और कल प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफान आने की संभावना है। मौसम केंद्र पटना के अनुसार आने वाले दो दिनों के अंदर अधिकतम पारा 37°C से 41°C के बीच रहने के आसार हैं. कल तक तापमान सामान्य रहने के आसार हैं। लेकिन इसके बाद प्रदेश के तापमान में फिर से वृद्धि होगी और लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
बेमौसम बारिश के माह में पिछ्ले दिनों कई जिलों में बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण आगामी दो दिनों में कई जिलों में बारिश और तेज आंधी तूफान के आसार हैं। आज यानी 13 अप्रैल को सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा और अररिया में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 14 अप्रैल को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार में बारिश हो सकती है . इस दौरान इन जिलों में धूल भरी आंधी भी चलने के आसार हैं। इसके अलावा राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है.
बेमौसम बारिश होने के कारण तापमान सामान्य है. इन दिनों प्रदेश का तापमान सामान्य दर्ज हो रहा है। पिछले दिनों मधुबनी, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल और गोपालगंज में हल्की बारिश हुई . शेष जिलों में बादल छाए रहे. 12 अप्रैल शुक्रवार को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम पारा 39°C सीवान के जिरादेई में दर्ज हुआ।