Bihar Weather: बिहार में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, पारा 40 के पार

पटना : बिहार में इन दिनों तेज धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश में कहीं नरमी तो कहीं गर्मी दिखने वाला है। मानसून की रफ़्तार कम पड़ने की वजह से बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव नहीं हो रहा है। हालांकि कई जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश तो जरूर हुई लेकिन […]

Advertisement
Bihar Weather: बिहार में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, पारा 40 के पार

Shivangi Shandilya

  • September 4, 2024 2:39 am IST, Updated 3 months ago

पटना : बिहार में इन दिनों तेज धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश में कहीं नरमी तो कहीं गर्मी दिखने वाला है। मानसून की रफ़्तार कम पड़ने की वजह से बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव नहीं हो रहा है। हालांकि कई जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश तो जरूर हुई लेकिन कुछ ही मिनटों में रुक भी गई। इस दौरान लोगों को अधिक गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। कई जिलों का पारा 40 के ऊपर दर्ज हो रहा है। मंगलवार को सबसे गर्म जिला सीतामढ़ी दर्ज हुआ जहां का तापमान मंगलवार को 40.2 डिग्री दर्ज किया गया।

8 सितंबर तक बारिश की संभावनाएं नहीं

मौसम विभाग की तरफ से 8 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जारी की गई पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान बारिश होने की कोई संभावनाएं नहीं है। वहीं तराई के जिलों में 4 व 5 सितंबर के आसपास हल्की बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिला का अधिकतम पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. वहीं न्यूनतम पारा 26.5 डिग्री दर्ज किया गया।

पूरवा हवा चलने की आशंका

बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई पूर्वानुमान में बताया गया है कि आगामी कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। इस दौरान पूरवा हवा चलने की आशंका है. औसतन 10-15 km/hr की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 75 से 85 फीसदी तथा दोपहर में 45 से 55 फीसदी रहने की संभावना है.

Advertisement