Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar Weather News : क्या फरवरी में भी रहेगी कड़ाके की ठंड? जानें कैसा रहेगा बिहार का मौसम

Bihar Weather News : क्या फरवरी में भी रहेगी कड़ाके की ठंड? जानें कैसा रहेगा बिहार का मौसम

पटना। कड़ाके की ठंड झेलने के बाद फरवरी का महीना बिहार के लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है. फरवरी की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. प्रदेश के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहे. हालांकि कहीं भी बारिश नहीं हुई. लेकिन तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है और इस वजह […]

Advertisement
Will there be severe cold in February also?
  • February 2, 2024 3:56 am IST, Updated 1 year ago

पटना। कड़ाके की ठंड झेलने के बाद फरवरी का महीना बिहार के लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है. फरवरी की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. प्रदेश के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहे. हालांकि कहीं भी बारिश नहीं हुई. लेकिन तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है और इस वजह से लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल रही है. जनवरी के मुकाबले कुहासा भी कम हुई है. आज यानी 2 फरबरी को प्रदेश के किसी भी जिलों में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बिहार के कुछ जिलों में 4 फरवरी और 5 फरवरी को बारिश हो सकती है.

जानें जनवरी का हाल –

अगर बात बारिश की करें तो गया में जनवरी महीने में 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 23.2 मी.मी. रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा जनवरी में 18 दिन शीत दिवस और 15 दिन भीषण शीत दिवस रिकॉर्ड किया गया है. 02 दिन शीत लहर और 01 दिन भीषण शीत लहर जनवरी में दर्ज किया गया है.

आज का मौसम-

आज यानी 02 फरवरी की सुबह बिहार के बक्सर, भोजपुर , रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल , सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर को छोड़ सभी जिलों में घना कुहासा छाया हुआ है. वहीं 2 जनवरी को साढ़े 8 बजे से 3 जनवरी के साढ़े 8 बजे के बीच पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया में भी घना कुहासा छाया रह सकता है। वहीं शेष जिलों में कुहासे को लेकर कोई अलर्ट जारी नही की गई है. तापमान की बात करें तो आगामी 2 दिनों के अंदर अधितम एवं न्यूनतम तापमान में 2-4°C गिरावट होने की संभावना है. आज प्रदेश भर का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बता दें कि कोल्ड डे और बारिश की कोई अनुमान नहीं है.

फरवरी का पहला दिन कैसा रहा-

बिहार के कई जिलों में 1 फरवरी को पूरे दिन बारिश जैसा माहौल बना रहा लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई. वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.5°C पटना और वैशाली में 01 फरवरी को दर्ज किया गया. दिन का तापमान 24 से 26°C के बीच सभी जिलों में दर्ज किया गया. वहीं अगर बात रात्रि की तापमान की करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5°C मोतीहारी का दर्ज किया गया. रात्रि तापमान 8 से 12°C के बीच बाकि शेष जिलों का दर्ज किया गया.


Advertisement