Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश के आसार, गिर सकते हैं ओले, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

पटना। बिहार में आज यानी बुधवार से आगामी दो दिनों तक मौसम का मूड बदलने वाला है। उत्तर बिहार के कई जिलों में बुधवार और गुरुवार यानी 22 फरवरी को वर्षा होने का आसार है. IMD ने पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इन दोनों जिलों […]

Advertisement
Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश के आसार, गिर सकते हैं ओले, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

Shivangi Shandilya

  • February 21, 2024 3:29 am IST, Updated 9 months ago

पटना। बिहार में आज यानी बुधवार से आगामी दो दिनों तक मौसम का मूड बदलने वाला है। उत्तर बिहार के कई जिलों में बुधवार और गुरुवार यानी 22 फरवरी को वर्षा होने का आसार है. IMD ने पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इन दोनों जिलों में ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी की गई है.

इन जिलों में होगी बारिश

गोपालगंज, मधुबनी, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा कटिहार, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है. वहीं दक्षिण बिहार के भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं हवा की गति भी तेज रहेगी।

पर्वतीय इलाकों में हिमपात

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. इस कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ हिमपात भी हो रही है. बता दें, जब भी कोई प्रभवशाली पश्चिमी विक्षोभ भारत के पर्वतीय इलाकों पर पहुंचता है तब इसका असर उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों पर पड़ता है.

तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना

आज प्रदेश भर के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. बीते मंगलवार यानी 20 फरवरी को दक्षिण बिहार के जिलों के पारा में हल्की उछाल आई है। राजधानी पटना में 1.3 डिग्री की उछाल के साथ अधिकतम पारा 30.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सबसे अधिक वैशाली का तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। राज्य के न्यूनतम पारा में भी उछला देखने को मिला है. ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में 10 डिग्री से ऊपर न्यूनतम पारा रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के अधिकतर जिलों में 14 से 15 डिग्री के बीच न्यूनतम पारा रहा. सबसे कम न्यूनतम पारा किशनगंज में 10.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि राज्य में बारिश होने के साथ-साथ पारा में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.

Advertisement