Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

पटना: इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंड बढ़ी हुई है. उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. मंगलवार को गया और नालंदा में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद इन इलाकों में ठंड भी बढ़ गई है. […]

Advertisement
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

Shivangi Shandilya

  • December 11, 2024 2:57 am IST, Updated 21 hours ago

पटना: इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंड बढ़ी हुई है. उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. मंगलवार को गया और नालंदा में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद इन इलाकों में ठंड भी बढ़ गई है. पटना, अरवल, रोहतास समेत अन्य जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग पटना ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

डेहरी सबसे अधिक ठंडा रहा

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को डेहरी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 15 दिसंबर से कंपकंपा देने वाली ठंड लोगों को परेशान करेगी. दिसंबर महीने में ऐसी ठंड कम ही देखने को मिलती है. राज्य में अधिकतम तापमान की बात करें तो वह बक्सर और जीरादेई में रहा, जहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों आज घना कोहरा

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक, कोसी-पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल के सहरसा, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और बांका जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. जिन जिलों में बारिश की संभावना है, वहां अगर बारिश हुई तो ठंड भी बढ़ेगी. वैशाली में अभी तक सूरज नहीं निकला है. ठंडी पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.

Advertisement