Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार: TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले-तेजस्वी क्यों नहीं बन सकते CM , 2024 चुनाव में ममता बनर्जी होंगी गेमचेंजर

बिहार: TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले-तेजस्वी क्यों नहीं बन सकते CM , 2024 चुनाव में ममता बनर्जी होंगी गेमचेंजर

पटना। बिहार की राजनीति में अभी सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बुधवार को पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते हैं. जब प्रधानमंत्री के लिए हमारे दोस्त नरेंद्र […]

Advertisement
  • February 23, 2023 5:32 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार की राजनीति में अभी सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बुधवार को पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते हैं. जब प्रधानमंत्री के लिए हमारे दोस्त नरेंद्र मोदी जी को लोग सक्षम मानते है तो तेजस्वी में क्या कमी है. उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें लोगों का साथ मिले, सहयोग मिले, इसके अलावा हमारे पास संख्या बल हो तो मैं तो शुरु से कहता आ रहा हूं कि कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है.

पूरा देश चाहता है विपक्षी एकजुटता

सीएम नीतीश कुमार के द्वारा विपक्ष को एकजुट करने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत परिपक्व आदमी है. विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार बहुत दिनों से कोशिश कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष का मामला तो पूरे देश का मामला है. विपक्षी एकजुटता तो पूरा देश चाहता है. मैं समझता हूं कि धीरे-धीरे सब कोई नीतीश कुमार के नेतृत्व का कायल होकर एकजुट हो जाएंगे.

ममता बनर्जी जबरदस्त एवं शानदार

प्रधानमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी या उनके लोग नेतृत्व करने में सक्षम हैं, काबिल हैं. वहीं ममता बनर्जी को लेकर लोग कहते हैं कि वह इकलौती महिला मुख्यमंत्री है, जो बहुत ही जबरदस्त एवं शानदार हैं. आने वाले वक्त में 2024 लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी भी एक बहुत बड़ी गेमचेंजर बनकर सामने आएगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के बहुत अच्छे दिन नहीं लग रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल के वादों में दम

वहीं दिल्ली में हुए मेयर चुनाव को लेकर जब फिल्म अभिनेता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले से ही लोगों को लग रहा था कि मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होगी. इतने गतिरोध के बाद भी आम आदमी पार्टी इतनी ज्यादा सीटें लेकर आयी, यह बड़ी बात है. हम सब की यही उम्मीद थी. अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए सिन्हा ने कहा कि उनके वादों में दम है. साथ ही उनकी टीम क्षमतावान भी है.


Advertisement