पटना।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने देशभर में 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाने की घोषणा की। साथ ही ये भी घोषणा की गई कि 2014 के बाद जहां मेडिकल कॉलेज खोले गए वहां नर्सिंग कॉलेज भी खोला जाएगा। इस घोषणा […]
पटना।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने देशभर में 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाने की घोषणा की। साथ ही ये भी घोषणा की गई कि 2014 के बाद जहां मेडिकल कॉलेज खोले गए वहां नर्सिंग कॉलेज भी खोला जाएगा। इस घोषणा से बिहार को नई उम्मीद मिली है। अगर यह घोषणा पूरी तरह से जमीन पर उतरी तो राज्य के तीन शहरों में नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे, क्योंकि साल 2014 में सूबे के तीन शहरों बेतिया, मधेपुरा और पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज खुले हैं। नई घोषणाओं के मुताबिक अब इन जगहों पर बीएससी नर्सिंग की भी पढ़ाई हो सकेगी।
वहीं वित्त मंत्री द्वारा 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा से राज्य के चार शहरों में एयरपोर्ट खुलने की आस बढ़ गई हैं। जबकि एक अन्य घोषणा वाईव्रेंट विलेज प्रोग्राम के अनुसार प्रदेश के सात जिलों के 1517 सीमावर्ती गांवों में पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। यदि इन गांवों में पर्यटकीय सुविधा बढ़ी तो इन गांवों का भी विकास होगा और इनकी आबादी इसका लाभ उठा पाएंगे। वहीं पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलाया जाएगा।
आम बजट में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान के आवंटन राशि को भी बढ़ाकर 6427 करोड़ से 7200 करोड़ कर दिया गया है। राज्य के 1 करोड़ 8 लाख परिवार आयुष्मान योजना के दायरे में आते हैं। इस तरह से देखे तो आवंटन राशि में बढ़ोतरी होने से आयुष्मान लाभार्थियों को भी फायदा पहुंचेगा।