पटना। गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। आरोपी ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमला किया जाएगा। इसमें 27 लोगों के नाम और पते दर्ज हैं। जिनमें से तीन लोग गया के हैं। इस धमकी भरे लेटर को एयरपोर्ट डायरेक्टर ने गृह मंत्रालय […]
पटना। गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। आरोपी ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमला किया जाएगा। इसमें 27 लोगों के नाम और पते दर्ज हैं। जिनमें से तीन लोग गया के हैं। इस धमकी भरे लेटर को एयरपोर्ट डायरेक्टर ने गृह मंत्रालय दिल्ली और गया एसएसपी को भेजा है।
दूसरी तरफ जैसे ही मामला संज्ञान में आया है, पुलिस और जांच एजेंसियां एक्शन में आ गई है। गया में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल उक्त पत्र में होली के दिन गया हवाई अड्डा सहित अन्य कई स्थानों को ड्रोन और केमिकल से हमले करने का जिक्र किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा को धमकी भरी चिट्ठी मिली है।
वहीं इस खबर के बाद गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवान को हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर आने जाने-वाले लोगों पर प्रशासन ने कड़ी नजर बनाए रखी है।