बिहार: तेजस्वी यादव आज करेंगे बोधगया महोत्सव का उद्घाटन, 15 लाख में बनकर तैयार हुआ हैं पंडाल

0
167

पटना। बोधगया के कालचक्र मैदान में आज से 29 जनवरी तक बौद्ध महोत्सव मनाया जाएगा. इस महोत्सव में सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के कलाकार भी अपना जलवा बिखेरेंगे. इस महोत्सव का उद्घाटन आज शाम 5 बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा बिहार गौरव गान से होगी. इसके बाद कम्बोडिया व वियतनाम के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. लोकप्रिय गायक कैलाश खेर अपने गानों की जादू से समां बांधेंगे. तैयारियों के मद्देनज़र जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन ने कालचक्र मैदान का निरिक्षण किया. कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया हैं. इस पंडाल में लोगों को भगवान बुद्ध व बौद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. बताया जा रहा हैं कि इस पंडाल को बनाने में 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

आकर्षक लाइटों से जगमग होगा बोधगया

बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले दो साल से बौद्ध महोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा था, लेकिन इस साल इस महोत्सव को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की गई है। आसपास के क्षेत्रों में साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया हैं. कालचक्र मैदान, महाबोधि मंदिर, चिल्ड्रन पार्क सभी को आकर्षक लाइटों से सजाया गया हैं. बोधगया को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली हैं. महोत्सव का आनंद लेने कई देशों से मेहमान बोधगया आ चुके हैं। विदेशी मेहमानों के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया हैं.

10 देशों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

बौद्ध महोत्सव में भारत समेत दस देशों के कलाकार प्रस्तुति देंगे. विदेशी कलाकारों की महफ़िल में थाईलैंड, श्रीलंका, भूटान, जापान, इंडोनेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, म्यांमार, लाओस के कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. इतना ही नहीं ग्राम श्रीमेला तथा व्यंजन मेला का स्टाल लगेगा, जिसमें क्रमशः 35 तथा 20 स्टाल लगाए जायेंगे.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई VVIP होंगे शामिल

इस महोत्सव में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, गया जिला के प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत , सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव, मंत्री संतोष सुमन, सांसद विजय कुमार मांझी के अलावा नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार सहित कई अन्य लोग सम्मिलित होंगे