Bihar Teacher News: पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा

0
104
Bihar Teacher Protest
Bihar Teacher Protest

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि एसटीईटी अभ्यार्थियों ने फर्जी भर्ती के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी किया। वहीं पटना के बीपीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में एसटीईटी पास अभ्यार्थी हंगामा कर रहे हैं। सभी अभ्यार्थी ठीक तरीके से जांच कर मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।

अभ्यार्थियों ने लगाया आरोप

इसी दौरान शिक्षक अभ्यार्थी सिकंदर कुमार ने बताया कि यहां विज्ञापन का पालन नहीं किया जा रहा है। तरीके से देखें तो एक अभ्यार्थी को एक ही जगह रिजल्ट दिया जाना चाहिए, लेकिन यहां जिस अभ्यर्थी को 11 – 12 को रिजल्ट दिया गया है उसी अभ्यार्थी को 9 – 10 में भी दिया गया है, जो कि विज्ञापन के प्रतिकूल है। उन्होंने बताया कि इसीलिए हम लोग यह मांग कर रहे हैं कि वन कैंडिडेट रिजल्ट और सेकंड मेरिट लिस्ट जारी किया जाए। वहीं छात्र नेता दिलीप ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक अभ्यार्थी का जो रिजल्ट आया है उसमें कई तरह की त्रुटियां सामने आई है। इसमें सबसे बड़ी त्रुटि यह है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुए बिना ही रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। यही नहीं जहां काउंसलिंग हो रही है वहां पर भी कोई वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्स की जांच नहीं की जा रही है, जो STET पास नहीं हैं या बिहार के नहीं हैं उनको भी 11 – 12 में जॉइनिंग लेटर दे दिया गया है।

टीजीटी और पीजीटी के पदों पर 1.70 लाख भर्तियां

बता दें कि बिहार में प्राथमिक से लेकर टीजीटी और पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए 1.70 लाख भर्तियां निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए 24 से 26 अगस्त तक विभिन्न पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ था। वहीं, बीते कुछ दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से नतीजों का ऐलान होना शुरू हुआ था। जिसके अनुसार, 17 अक्टूबर, 2023 को पहले कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए विभिन्न विषयों के रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें हिंदी, हिस्ट्री, इंग्लिश, भोजपुरी, फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित अन्य विषयों के नतीजे जारी किए गए थे। इसके बाद पीआरटी के लिए नतीजों का ऐलान किया गया था। अब कक्षा नौवीं से दसवीं तक के लिए भी रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।