Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar: तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने की नीतीश कुमार से बात, 4 सदस्यीय अधिकारियों की टीम हुई रवाना

Bihar: तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने की नीतीश कुमार से बात, 4 सदस्यीय अधिकारियों की टीम हुई रवाना

पटना। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रहे हिंसा को लेकर वहां के मुख्यमंत्री स्टालिन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। खबर के मुताबिक बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि अफवाह फैलाने वाले लोग देश के लिए खतरनाक है और उनपर कड़ी […]

Advertisement
  • March 4, 2023 5:43 pm IST, Updated 2 years ago

पटना। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रहे हिंसा को लेकर वहां के मुख्यमंत्री स्टालिन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। खबर के मुताबिक बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि अफवाह फैलाने वाले लोग देश के लिए खतरनाक है और उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

हकीकत का पता लगाएगी टीम

वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के निर्देश पर तमिलनाडु के लिए बिहार से 4 अधिकारियों की टीम रवाना हुई। वहां जाकर ये टीम बिहार राज्य के कुछ निवासियों के साथ हो रहे हिंसा के हकीकत के बारे में पता करेगी।

बालामुरुगण के नेतृत्व में अफसर रवाना

नीतीश कुमार ने आईएएस ऑफिसर डी. बालामुरुगन के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम में बालामुरुगण के अलावा ग्रामीण विकास पी. कन्नन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसन्धान विभाग, आलोक कुमार, आयुक्त, श्रम विभाग तथा संतोष कुमार पुलिस अधीक्षक, विशेष कार्य बल शामिल है।

त्रिपुर भी जायेंगे वरीय पदाधिकारी

वरीय पदाधिकारियों की यह टीम तमिलनाडु के त्रिपुर में भी हालात देखने जायेगी। वहां रहने वाले बिहारी मजदूरों, श्रम विभाग के पदाधिकारियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर स्थिति से अवगत होंगे।


Advertisement