पटना। बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभी आनंद का विवाह आज यानी 15 फरवरी को पटना में होने जा रहा है। बता दें कि सुरभी आनंद की शादी मुंगेर के रहने वाले राजहंस सिंह से होने जा रही है। राजहंस यूपीएससी क्वालिफाइड हैं एवं वर्तमान में रेलवे में आईआरटीएस […]
पटना। बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभी आनंद का विवाह आज यानी 15 फरवरी को पटना में होने जा रहा है। बता दें कि सुरभी आनंद की शादी मुंगेर के रहने वाले राजहंस सिंह से होने जा रही है। राजहंस यूपीएससी क्वालिफाइड हैं एवं वर्तमान में रेलवे में आईआरटीएस पद पर कार्यरत हैं। राजहंस के सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक 100 बीघा जमीन के मालिक हैं और मुंगेर के बेटवन बाजार में रहते हैं।
बता दें कि बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी सुर्खियों में है। बेटी की शादी के लिए पिछले सप्ताह आनंद मोहन 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर आए।
वहीं अपनी शादी को लेकर सुरभी आनंद भी काफी एक्साइटेड हैं। हल्दी की रस्म के फोटो उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए हैं। फोटो शेयर करके सुरभी लिखती है कि Quintessential Mithila Bride यानी कि सबसे सर्वोत्तम मिथिला की दुल्हन। बता दें कि सुरभी आनंद पेशे से वकील हैं।
गौरतलब है कि सुरभी आनंद की शादी बिहार की बड़ी शादियों में एक है। खबर के मुताबिक इसमें 10 से 15 हजार लोग शिरकत करेंगे। इस दौरान बिहार के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। सत्ता एवं विपक्ष दोनों तरफ के बड़े-बड़े नेता इसमें शामिल होंगे।