बिहार: प्रदेश में 8 लोगों की अचानक हुई मौत, वजह जहरीली शराब !

पटना। बिहार के पूर्वी चम्पारण में कुछ घंटों के बीच संदिग्ध परिस्थिति में आठ लोगों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिले के तीन प्रखंडों के अलग-अलग गांवों में मौत की सूचना मिली है। इन मौतों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ […]

Advertisement
बिहार: प्रदेश में 8 लोगों की अचानक हुई मौत, वजह जहरीली शराब !

Vinit Mandrai

  • April 15, 2023 6:16 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के पूर्वी चम्पारण में कुछ घंटों के बीच संदिग्ध परिस्थिति में आठ लोगों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिले के तीन प्रखंडों के अलग-अलग गांवों में मौत की सूचना मिली है। इन मौतों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग जहरीली शराब पीने से इनकी मौत की बात बता रहे हैं, तो प्रशासन की ओर से डायरिया से मौत की आशंका लगा रहे हैं। हरसिद्धि थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात में पहली मौत हुई. बता दें कि मौत का यह सिलसिला शुक्रवार देर रात तक चलता रहा। वहीं मृतकों की संख्या अब आठ तक पहुंच गई है।

चार घंटे के अंतराल में पिता और बेटे की मौत

सबसे पहले जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता-पुत्र चार घंटे के अंतराल में मौत के शिकार हो गए। पहले पिता नवल दास की मृत्यु हुई। फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मृत्यु हुई। दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि नवल के पतोहु की हालत गंभीर अवस्था में है। जिसका इलाज अभी चल रहा है। घटना के बाद मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच चुके हैं। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत की वजह डायरिया को बताया है। साथ ही बीमार पड़े लोगों को डायरिया से पीड़ित बताया। वहीं मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह की हालत नाजुक होने पर उसे निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया था, जहां इलाज के चलते उनकी मौत हो गई।

मौत की वजह की नहीं हुई पुष्टि

बता दें कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर में भी चार लोगो के मरने की सूचना मिली हैं। जबकि इस गांव से तीन लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। गांव में मेडिकल की एक टीम भी पहुंची हुई है। लेकिन जिन लोगो को इलाज के लिए ले जाया गया है, उनमे प्रमोद और रामेश्वर साह के बारे में बताया गया हैं कि इन दोनों ने बीते दो दिन पहले लोकल शराब पी थी। जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। अब दोनों को साफ नहीं दिख रहा हैं। वहीं इन लोगो ने जिस जटा राम से शराब खरीद कर पी थी। उस व्यक्ति की भी मौत हो चुकी है। जिसके बाद आनन फानन में जटा राम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement