पटना: शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बीपीएससी (BPSC) से बिहार में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है। इस संबंध में अब नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक आवेदन भरने […]
पटना: शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बीपीएससी (BPSC) से बिहार में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है। इस संबंध में अब नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक आवेदन भरने की तिथि रखी गई है। जारी अधिसूचना के तहत प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5 तक ) की बहाली में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। बीपीएससी के माध्यम से यह परीक्षा कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की ली जाएगी।
मुख्या परीक्षा का पहला पेपर ( 8वीं से 10 वीं) और दूसरा पेपर (11वीं और 12वीं ) में अब 150 की जगह 120 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। वहीँ हिंदी, उर्दू, बांग्ला यानि भाषा के पेपर में 100 प्रश्न होंगे। यह क्वालीफाईहोगा। बताया गया है कि अभ्यर्थियों की उम्र का निर्धारण एक अगस्त 2023 से होगा।
कंप्यूटर विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में आठ वर्ष की छूट दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत इस नियमावली के लागू होने के पहले एसटीईटी-2019 की पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कंप्यूटर विज्ञान के अभ्यर्थियों को इस नियमावली के लागू होने के पश्चात नियुक्ति के पहली बार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
अध्यक्ष अतुल प्रसाद के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया में छह लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे तो दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। वहीं छह लाख या उससे कम अभ्यर्थी होने पर एक शिफ्ट में ही परीक्षा ली जाएगी। वैसे अभ्यर्थी जो नियोजित शिक्षक हैं वे अगर परीक्षा में शामिल होते हैं तो उनसे वीक्षक का काम नहीं लिया जाएगा। इसी साल 2023 में परीक्षा के साथ-साथ रिजल्ट की भी घोषणा की जाएगी।
कक्षा एक से पांच तक के अभ्यर्थियों का सिलेबस एससीईआरटी (SCERT) से रहेगा। कक्षा 9, 10, 11 और 12 में एनसीईआरटी (NCERT) के आधारित प्रश्न होंगे। इसके साथ ही बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रखा है। सबसे खास बात है कि बीएड अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थी 31 अगस्त 2023 तक यदि बीएड परीक्षा में शामिल हो जाते हैं तो मौका मिलेगा।