पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाला में लालू परिवार को जमानत मिलने की ख़ुशी में आज राजद कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे। हालांकि इस ख़ुशी के लड्डू को खाने में बीजेपी विधायकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। इस दौरान भाजपा विधायक अरुण सिन्हा का कुर्ता फट गया। जिसका आरोप […]
पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाला में लालू परिवार को जमानत मिलने की ख़ुशी में आज राजद कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे। हालांकि इस ख़ुशी के लड्डू को खाने में बीजेपी विधायकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। इस दौरान भाजपा विधायक अरुण सिन्हा का कुर्ता फट गया। जिसका आरोप उन्होंने आरजेडी नेताओं पर लगाया।
बता दें कि बुधवार को बिहार विधानमंडल परिसर में बीजेपी के विधायक धरना पर बैठे हुए थे। BJP विधायक लखेंद्र रौशन को निलंबित किये जाने का वो विरोध कर रहे थे। उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही का भी बहिष्कार किया। हालांकि 2 बजे के बाद विधनसभा की कार्यवाही शुरू हुई। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी भी सदन में लौट आई।