बिहार: छपरा मॉब लिंचिंग पर बोले राजीव प्रताप रूडी, जातिगत सर्वेक्षण से बढ़ी हिंसा, केंद्र भेजे अपनी टीम

पटना। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सारण जिले में दो युवकों की हत्या में जाति एक कारक है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार सरकार सारण के छपरा में परीक्षण कर यह देखने की कोशिश कर रही हैं कि जातिगत भेदभाव में वृद्धि […]

Advertisement
बिहार: छपरा मॉब लिंचिंग पर बोले राजीव प्रताप रूडी, जातिगत सर्वेक्षण से बढ़ी हिंसा, केंद्र भेजे अपनी टीम

Pooja Thakur

  • February 9, 2023 10:43 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सारण जिले में दो युवकों की हत्या में जाति एक कारक है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार सरकार सारण के छपरा में परीक्षण कर यह देखने की कोशिश कर रही हैं कि जातिगत भेदभाव में वृद्धि उनकी राजनीति के लिए पर्याप्त है या नहीं?

जातिगत घाव के शिकार हुए दोनों युवक

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्र से आग्रह किया कि जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए एक टीम भेजी जाए। मुबारकपुर और आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद है इसलिए वहां की स्थिति के बारे में पता लगाना जरूरी है। दोनों युवक जातिगत घावों के शिकार हुए हैं।

जातिगत सर्वेक्षण से बढ़ी हिंसा

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता हो रही है कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए जाति आधारित सर्वेक्षण के बाद इस तरह की घटना प्रदेश में बढ़ गई है।

यह था मामला

मालूम हो कि छपरा के मुबारकपुर पंचायत में एक जाति के लोगों ने दूसरे जाति के लोगों पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें से दो युवकों की मौत हो चुकी हैं। जबकि एक का इलाज अभी पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement