पटना: मॉनसून जब भी फुल मूड में एंट्री करता है लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर देता है. इन दिनों बिहार में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जब से जुलाई की शुरुआत हुई है मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है. बिहार के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. शुक्रवार को […]
पटना: मॉनसून जब भी फुल मूड में एंट्री करता है लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर देता है. इन दिनों बिहार में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जब से जुलाई की शुरुआत हुई है मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है. बिहार के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. शुक्रवार को पटना सहित कई जिलों में दिन भर तेज बारिश होती रही. आकाशीय बिजली से नालंदा, बेगूसराय जहानाबाद, वैशाली और भागलपुर में 11 लोगों की मौत हुई है. आज भी बिहार का मौसम ऐसा ही है. पटना मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को बिहार में मेघगर्जन, बिजली चमकने और प्रदेश भर में तेज बारिश की संभावना है.
मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक टर्फ रेखा और चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से मॉनसून को भरपूर मदद मिल रही है. इस वजह से बिहार भर में लगातार बारिश हो रही है. आज शनिवार को बिहार के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. लेकिन, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा में भारी वर्षा और किशनगंज में बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।
भोजपुर, बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद को छोड़कर पूरे बिहार में बिजली गिरने, चमकने और बादल गरजने के आसार हैं. इसको देखते हुए किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बीते दिन 5 जून को राजधानी पटना, नालंदा, जहानाबाद, बेतिया, बेगूसराय, अररिया और मुजफ्फरपुर में तेज बारिश दर्ज हुई. इस कारण से कई इलाकों में पानी जलमग्न है. जहानाबाद में लगातार बारिश से NH-83 झील बना हुआ है. लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है. वहीं बक्सर में भारी बारिश से स्टेट हाई-वे धंस गया है. जबकि आकाशीय बिजली गिरने से जहानाबाद, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और भागलपुर में 11 लोगों की जान चली गई है.