पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आज मंगलवार को करीब 11.30 बजे से जीतन राम मांझी का धरना कार्यक्रम होना तय हुआ था। जीतन राम मांझी, सीएम नीतीश कुमार की ओर से सदन में की गई असंयत टिप्पणी के […]
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आज मंगलवार को करीब 11.30 बजे से जीतन राम मांझी का धरना कार्यक्रम होना तय हुआ था। जीतन राम मांझी, सीएम नीतीश कुमार की ओर से सदन में की गई असंयत टिप्पणी के खिलाफ मौन धरना देने के लिए पटना हाई कोर्ट स्थित आंबेडकर स्मारक के पास पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने उनके अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दिया। इस कारण उन्हें अपना धरना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
प्रशासन के रोक लगाने के बाद जीतन राम मांझी और उनके समर्थकों ने गेट के बाहर ही प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। इस दौरान जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर अपना भड़कते हुए कहा कि विधानसभा में मेरा अपमान हुआ है। इन्हें (नीतीश कुमार) संविधान और जनतंत्र से कोई मतलब नहीं है। हमारे जैसे एससी समाज के वरीय नेता को, जो उनसे भी बड़े हैं, उनके लिए तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करना उनके घमंडी व्यवहार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ये जीतन राम मांझी का अपमान नहीं है ये बिहार और देश के दलितों का अपमान है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आगे कहा कि हम कहते हैं कि आपको बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया है। आप बीजेपी को धोखा देकर RJD में चले गए हैं। अब RJD ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है। आप कहां खुद मुख्यमंत्री बने हैं? आप भी तो इसी तरीके से गुलमुल करके, पलटू राम बनकर सत्ता में हैं। मांझी ने कहा कि आज हम लोग बाबा भीमराव आंबेडकर के चरणों में माला अर्पित कर यह मांग कर रहे थे कि नीतीश कुमार को सद्बुद्धि दें। यहां आज गेट का ताला नहीं खोला गया। विधानसभा में भी बोलने का मौका नहीं दिया। जीतन राम मांझी ने कहा कि अब छठ पूजा के बाद दिल्ली जाकर राजघाट पर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास प्रार्थना करेंगे कि नीतीश कुमार को सद्बुद्धि दें। उनके दिमाग में कंगाली आ गई है। ऐसे लोगों को सीएम पद पर रहने का कोई हक नहीं।