Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का तंज, बोली…

Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का तंज, बोली…

पटना। बिहार के राजनीति में एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसको लेकर बयानबाजी का दौर भी तेज है. ऐसे में नीतीश कुमार पूरी तरह से आरजेडी के निशाने पर आ गए हैं. इस्तीफे के बाद […]

Advertisement
Lalu Yadav's daughter Rohini Acharya taunts Nitish Kumar
  • January 28, 2024 8:03 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के राजनीति में एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसको लेकर बयानबाजी का दौर भी तेज है. ऐसे में नीतीश कुमार पूरी तरह से आरजेडी के निशाने पर आ गए हैं. इस्तीफे के बाद एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. आज मुख्यमंत्री के पद से नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है और आज शाम तक वे बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का एलान कर सकते हैं. आरजेडी से नीतीश के गठबंधन तोड़ने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल “X ” पर तंज कसते हुए एक फोटो शेयर कि है, बता दें कि रोहणी के इस पोस्ट में एक तस्वीर हैं जिसमें लोग कूड़ा डालते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को इस फोटो के माध्यम से ‘कूड़ा’ बताया है.

कूड़ा गाड़ी में कूड़ा डालते आ रहे हैं नजर

अपने एक्स हैंडल पर रोहिणी आचार्य ने एक फोटो शेयर किया है. बता दें कि लोग कूड़ा गाड़ी में कूड़ा डालते हुए इस फोटो में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ रोहिणी ने कैप्शन लिखा है कि ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में.. कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक ‘ . इतना ही नहीं उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ – साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएं. बता दें कि इस वीडियो में तेजस्वी यादव की भी आवाज हैं, जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘हम लोग चाहे कुछ हो जाए, लालू नहीं झुके भाजपा के साथ तो तेजस्वी भी नहीं झुकेगा. आप सब लोग लालू यादव हैं, आप सब लोग तेजस्वी यादव हैं. कोई घबराने की जरूरत नहीं है. हम लोग मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.’


Advertisement