पटना: बेगूसराय पुलिस ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए कई थानाध्यक्षों समेत 22 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर नयी जगह पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. 12 सब इंस्पेक्टरों इन कार्यों […]
पटना: बेगूसराय पुलिस ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए कई थानाध्यक्षों समेत 22 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर नयी जगह पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस लाइन के 12 सब इंस्पेक्टरों को विभिन्न पुलिस स्टेशनों की जांच इकाइयों की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों के नये पद की भी जानकारी दी गयी है. तबादले के संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि भगवानपुर थाना प्रभारी पवन कुमार का तबादला पुलिस कार्यालय के डीआईयू शाखा में कर दिया गया है. बरौनी थाना प्रभारी रजनीश कुमार को विधि शाखा का प्रभारी बनाया गया है. नीमा चांदपुरा थाना प्रभारी रंजन कुमार ठाकुर को बरौनी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
वहीं पुलिस लाइन में ERSS कंट्रोल रूम प्रभारी रवि रंजन कुमार को SC-ST थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय के DIU शाखा से दीपक कुमार को भगवानपुर थानाध्यक्ष, जीरो माइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार वन को नीमा चांदपुरा थानाध्यत्रक्ष और बछवारा थाना के अनुसंधान इकाई में कार्यरत चंद्रकांत कुमार को जीरोमाइल ओपी प्रभारी बनाया गया है.
एससी-एसटी थाना प्रभारी राम प्रताप पासवान को पुलिस लाइन बुलाया गया है. पुलिस लाइन परिचारी वरीय आशुतोष कुमार को लोहिया नगर व रतनपुर थाने का पर्यवेक्षण पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं पुलिस लाइन से पुलिस इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव प्रसाद राय को सिंघौल व लाखो थाने का पर्यवेक्षण पदाधिकारी बनाया गया है.