बलिया में बिहार पुलिस की गाड़ी हादसे की शिकार, 25 से अधिक सिपाही घायल

0
43

पटना: यूपी के बलिया में नेशनल हाइवे 31 पर मंगलवार की रात बिहार आर्म्स पुलिस की गाड़ी हादसे की शिकार हुई। जिसमें 29 जवान घायल हो गए। इसके बाद घायल जवानों को चिकित्सकीय सहायता दिलाने के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बलिया एसपी ने दिया बयान

घटना की जानकारी देते हुए बलिया एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की कंपनी नंबर ‘ई’ के जवान दिवाली और छठ पर्व के लिए निजी बस से बिहार के रोहतास से सीवान के लिए निकले थे. रास्ते में आधी रात को बलिया जिले के बैरिया इलाके के चांद दियर पेट्रोल पंप के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे में 29 जवान घायल

इस हादसे में बस में सवार 29 जवान घायल हो गए. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा बैरिया ले जाया गया। जहां 10 जवानों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया. ताजा जानकारी मिलने तक सभी जवान सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सफेद रंग की बस पानी में डूबी हुई नजर आ रही है.

एक घायल जवान ने बताई पूरी कहानी

बिहार के डुमराव में तैनात सिपाही अमित भी घायल हैं. वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया, ”हम छठ और दिवाली के मौके पर ड्यूटी के लिए डेहरी से सीवान जा रहे थे. सभी जवान दो बसों से आ रहे थे. रात करीब एक बजे एक बस के ड्राइवर को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. हममें से लगभग 40 लोग बस में यात्रा कर रहे थे। इनमें से 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.