पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी फेज में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू है। इस चरण में पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ […]
पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी फेज में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू है। इस चरण में पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच चुके हैं। उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि मतदान अवश्य करें।
बता दें कि आज अंतिम फेज की वोटिंग में RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज में पटना के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया है।
आरा लोकसभा सीट पर मतदान करने पहुंच रहे युवा, बुजुर्ग और महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। इस सीट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की किस्मत का फैसला आज जनता करने वाली है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी -माले के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद हैं।
प्रदेश निर्वाचन विभाग के मुताबिक, इस फेज में 1.62 करोड़ से अधिक वोटर्स 134 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे. इस फेज में सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार नालंदा संसदीय क्षेत्र में हैं. जबकि, सबसे कम सासाराम लोकसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस फेज की सभी सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, काराकाट संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला है।