पटना: लोकसभा चुनाव के लिए आज अंतिम व सातवें चरण का मतदान जारी है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में योगदान दिया है। बता दें कि सीएम नीतीश ने आज बख्तियारपुर के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल किया है. अभी तक […]
पटना: लोकसभा चुनाव के लिए आज अंतिम व सातवें चरण का मतदान जारी है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में योगदान दिया है। बता दें कि सीएम नीतीश ने आज बख्तियारपुर के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल किया है. अभी तक (11 बजे) बिहार में 24.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। काराकाट में सबसे अधिक 27.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
बता दें कि आखिरी फेज में पीएम नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रणौत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की किस्मत का फैसला जनता कर रही है। इस फेज में कुल 10.06 करोड़ वोटर्स 904 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इवीएम मशीन में कैद हो रहे हैं।
बिहार में आज अंतिम व सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट ,पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर,और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है, जो शाम छह बजे तक चलेगा। चुनावी परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे।