पटना : आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम व आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के आठ संसदीय सीट के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। काराकाट में सबसे अधिक वोटिंग हुई है। 11 बजे तक मतदान […]
पटना : आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम व आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के आठ संसदीय सीट के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। काराकाट में सबसे अधिक वोटिंग हुई है।
नालंदा- 24.30 प्रतिशत
पटना साहिब- 19.33 प्रतिशत
पाटलिपुत्र- 27.68 प्रतिशत
आरा- 21.19 प्रतिशत
बक्सर- 25.89 प्रतिशत
सासाराम- 22.09 प्रतिशत
काराकाट- 27.92 प्रतिशत
जहानाबाद- 27.09 प्रतिशत
9 बजे तक आठ सीटों पर कुल 10.58 फीसदी मतदान हुआ है. नौ बजे तक सबसे अधिक वोटिंग पाटलिपुत्र सीट पर हुई। सबसे कम बक्सर संसदीय क्षेत्र में हुई।
नालंदा- 9.17 प्रतिशत
पटना साहिब- 10.76 प्रतिशत
पाटलिपुत्र- 12.39 प्रतिशत
आरा- 09.32 प्रतिशत
बक्सर- 8.32 प्रतिशत
सासाराम- 11.18 प्रतिशत
काराकाट- 11.75 प्रतिशत
जहानाबाद- 12.21 प्रतिशत
सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कैमूर जिला अंतर्गत चांद प्रखंड के बहदुरा में ग्रामीण और पुलिस के बीच हाथापाई की ख़बर सामने आई है. जिसमें ग्रामीणों ने एक पुलिस के जवान को जख्मी कर दिया है. बता दें कि पुलिस जवान का सर फट गया. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला यह है कि गांव के लोग पानी और सड़क को लेकर वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने वोट डाल दिया, जिसको लेकर विवाद छिड़ा और हस्तक्षेप कर रहे पुलिसकर्मियों को शिकार बनाया गया है।
बिहार में आज अंतिम व सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट ,पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर,और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है, जो शाम छह बजे तक चलेगा। चुनावी परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे।
आरा लोकसभा क्षेत्र के आरा शहर के पोलिंग बूथ संख्या 213 पर बोगस वोटिंग का मामला सामने आया है। शिकायत है कि यहां कई वोटर्स के द्वारा बोगस वोटिंग कराइ गई है. उनका आरोप है कि उनके नाम के बदले कोई और मतदान किया है. उन्हें बिना वोट डाले पोलिंग बूथ से लौटने पर मजबूर किया गया है।