Bihar News: ‘मंत्री’ के भाई को दबोचने के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, जानें पूरा मामला

पटना: नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री के भाई को दबोचने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसके लिए पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस ने मंत्री के भाई की फॉर्च्यूनर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बेतिया जिले में एक दिहाड़ी […]

Advertisement
Bihar News: ‘मंत्री’ के भाई को दबोचने के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, जानें पूरा मामला

Shivangi Shandilya

  • January 13, 2025 10:33 am IST, Updated 1 day ago

पटना: नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री के भाई को दबोचने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसके लिए पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस ने मंत्री के भाई की फॉर्च्यूनर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बेतिया जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को अगवा कर जबरन उसके नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों के खिलाफ शुरू की है।

बेतिया अपहरण कांड मामले में कार्रवाई

बता दें कि बेतिया में अपहरण कांड के मुख्य आरोपी पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ ​​पिन्नू समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ विवेक दीप कर रहे हैं। बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने एक विशेष टीम गठित की है। आरोपी पिन्नू के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान सीज किये गए कई गाड़ियां

वहीं अपहरण की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को बेतिया पुलिस ने गुलाबबाग से जब्त कर लिया है। फॉर्च्यूनर कार को जेसीबी से खींचकर पुलिस अपने साथ ले गई है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जब्त चार पहिया वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस पर तकनीकी जांच भी की जा रही है। इस बीच, बिहार की मंत्री रेणु देवी का कहना है कि उनका अपने भाई से कोई लेना-देना नहीं है।

मंत्री रेणु देवी के भाई पर हो रही कार्रवाई

बता दें, मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया में एक कारोबारी का अपहरण कर लिया. पिन्नू ने पिस्तौल दिखाकर व्यापारी को अगवा किया और जबरन जमीन की रजिस्ट्री वाले कागजात पर अंगूठा लगा दिया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया. तेजस्वी यादव ने वीडियो के सहारे नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला. इसके बाद बेतिया पुलिस ने पिन्नू के खिलाफ केस दर्ज किया. अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि मंत्री के भाई पिन्नू पर ये पहला आरोप नहीं है, इससे पहले भी उन पर कई आरोप लग चुके हैं.

Advertisement